कुछ सवाल हैं ?
ये किस के लिए ?
माथे की बिंदिया
कानों में झुमके
गालोंकी लाली
आंखों का काज़ल
किस लिए ?
आंखों का शरमाना
होंठों की जुम्बिश
पलकों का झुक जाना
दिल का घबराना
कौन देता है ?
चलने की अदा
बातों में शरारत
पलकों की नज़ाकत
आंखों में क़यामत
क्या जानते हो ?
आंखों के सवाल
होंठों के ज़वाब
इशारों की भाषा
महकता शबाब
कैसी होती है ?
अधूरी रात
खामोशी में बात
सन्नाटे में हवा
अनसुलझे सवालात
क्यूँ होती है ?
बेचैन रूह
बेचैन आह
बेचैन जिस्म
बेचैन राह
क्या समझ में आता है ?
धड़कता दिल
महकती साँसें
आंखों का सावन
होंठों की बातें
क्या जानते हो ?
प्यार का अर्थ
प्यार की ज़बान
प्यार की भाषा
प्यार की शान
1 comment:
And then, make sure vogue worth spending when. Was can really possible to obtain
rid of the old expression, "Do as you're told"?
I'm going to play with it- because I do believe I'm on so that you can
something! As a matter of fact, adjustment
of ones hard disk drive in life certainly a effective way out of winning a harmonize with.
http://www.arabiccontent.org/node/677176
Post a Comment