मैं सही मायने में एक इन्सान बनना चाहता हूँ
शान्ति के लिए ही सही
म्यान में सोई हुई तलवार बनना चाहता हूँ
तेरे आँखों से निकलते आंसुओं की धार बनना चाहता हूँ
मैं सही मायने में एक इन्सान बनना चाहता हूँ
तेरे मन में उमड्ते प्यार की पतवार बनना चाहता हूँ
तेरे अधरों से निकलती आह पर
मुस्कान बनना चाहता हूँ
मैं सही मायने में एक इन्सान बनना चाहता हूँ
ब्रह्मा की रची इस सिरिष्टि में
शेष पर बेठे हरी का अवतार बनना चाहता हूँ
राधा के लिए कृष्ण का प्यार बनना चाहता हूँ
मैं सही मायने में एक इन्सान बनना चाहता हूँ
मैं सही मायने में एक इन्सान बनना चाहता हूँ
1 comment:
vah kya baat keh di aapne janaab. vah katl kar ke rakh diya zamaane ko
Post a Comment