कुछ हादसे बंद हैं हांथों की लकीरों मैं
पर यकीन करो खुश रहोगी तुम
न फूलों की सेज दूंगा न काँटों का रास्ता
साथ तो चलो खुश रहो गी तुम
एसा क्यों कहूँ जो कहोगी करूँगा मैं
हैं ये बात जान लो खुश रहोगी तुम
''सैफ'' कहता है दुआ करो अल्लाह से
वो खुश रहेगा तो खुश रहोगी तुम
No comments:
Post a Comment