विचार नीति संस्कृति
या प्रकिती की कोई कृति
मैं सब का संचालक हूँ
मैं समय हूँ
ज्ञान विज्ञानं ओध्योगिकी
सागर आकाश और जीवन की
रचना का मैं करक हूँ
मैं समय हूँ
मृत्यु काल अंत
और ब्रहमांड में फेले अंधकार का
मैं विनाशक हूँ
मैं समय हूँ
कल्पना कार्य आविष्कार
दीपक की ज्योति से ज्यादा प्रकाशवान
मोक्ष दिलाने मैं साधक हूँ
मैं समय हूँ
मैं इश्वर हूँ
14 जुलाई 2004
No comments:
Post a Comment