मुझे मान दे
सम्मान दे
मुझे एक नई पहचान दे
मुझे दे परतिष्ठा अपमान दे
मैं तेरा दीवाना हो गया
मुझे प्यार दे या मार दे
मेरे साईं तू वरदान दे
मुझे ज्ञान का तू दान दे
रहूँ दास तेरा उम्रभर
तू ऐसी मुझको शान दे
तू बुला के अपनी शरण मैं
मुझ अज्ञानी को तू ज्ञान दे
मैं तेरा दीवाना हो गया
मुझे प्यार दे या मार दे
मुझे प्यार दे या मार दे
मुझे दर्द सब का चहिये
मुझे इतना तू इनाम दे
सुनूँ सब की मैं इत्मिनान से
मेरी सब्र मैं इतनी जान दे
मैं तेरा दीवाना हो गया
मुझे प्यार दे या मार दे
मुझे प्यार दे या मार दे
ये शायद कल की बात लगती है दिनांक २६/०६/2005


No comments:
Post a Comment