वो जो सर्वाधिक पास है मेरे
हे मेरे भगवान वो तू है
तू ही तो है वो
मैं जब भी किसी से नाराज़ हुआ
या मेरा मन उदास हुआ
नाम तेरा लेकर मैं
कर लेता हूँ अपने मन को शांत
हर बार दी शक्ति मुझे तुने
धन नही न सही पर
ज्ञान दिया मुझे तुने
माँ- बाप सी छत दी तुने
भाई बहनों से बाजू
गुरु सा दीपक दिया तुने
मित्र से मित्रता निभाने की शक्ति दी
ये तेरा उपकार है
हे ! मेरे परमपिता परमात्मा
तुम को मेरा प्रणाम है ।
1 comment:
mera bh pranam, sunder rachna.
Post a Comment