एक दिन
ऐसा हो जाएगा
मैं घर से निकलूंगा
रास्ता खो जाएगा
एक दिन
वो मुझे फ़िर मिल जायेंगे
उम्रभर की क़समें फ़िर खायेंगे
और वो मुझे फ़िर तन्हां छोड़ जायेंगे
एक दिन
पुरे होंगे हर सपने
बन जायेंगे गैर भी अपने
और अपनों का दामन छुटेगा
अपना दिल फ़िर टूटेगा
एक दिन
2 comments:
"एक दिन"
का अहसास बेहद गहरा है। जब हम एक दिन कहते हैं तो उसमें दोहराना और आने वाले समय के साथ बेहद बेजोड़ रिश्ता होता है। कभी एक दिन कहकर हम दोहराते हैं तो कभी एक दिन कहकर हम ख़ुद के अंदर के अहसास को कहते हैं।
बहुत अच्छा है इस एक दिन मे डूबना
is ek din ki chahat main her
aane wala din gujarta jaayega..
U hi hasratein jawaan hoti rahengi.. u hi khwaab sucche- jhoote hote rahenge is ek din ki chahat main...........
behad haseen hai ye din iski tammna main poora ho jayega jindagi ka safar EK DIN.......
Post a Comment